चास : बोकारो के विस्थापितों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. विस्थापितों को अधिकार दिलाने के लिए सार्थक प्रयास होगा. ऐसे भी पूर्व की सरकार की गलतियों के कारण यह समस्या आज विकराल हो चुकी है. बोकारो डीसी को डीपीएलआर के सहयोग से सही विस्थापितों को चिह्नित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया है.
इस काम को दो माह के अंदर पूरा कर लेना है. इसके लिए बोकारो डीसी, बीएसएल सीइओ व स्थानीय सांसद-विधायक का भी सहयोग लेंगे. यह बातें केंद्रीय इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कही. श्री तोमर भाजपा बोकारो नगर की ओर से बोकारो हंस मंडप में मोदी सरकार के एक वर्ष पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में बोल रहे थे.
अध्यक्षता सुनील गोस्वामी व संचालन कमलेश राय ने किया. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रोहितलाल सिंह, एनके राय, डॉ प्रह्लाद वर्णवाल, मृत्युंजय शर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, देवकी बड़ाईक, आरती राणा, संजय त्यागी, जयदेव राय, शंकर रजक आदि भाजपाई मौजूद थे. जिलाध्यक्ष अंबिका खवास ने स्वागत भाषण दिया. इस्पात मंत्री ने कहा कि देश व राज्य की अर्थ व्यवस्था को बोकारो मजबूत कर रही है. ऐसे भी केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है.
इस नाते झारखंड का समुचित विकास होने के कोई रोक नहीं सकता है. प्राथमिकता के आधार पर केंद्र व राज्य सरकार बुनियादी समस्याओं को दूर करने में लगी है. मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत बन रहा है. मोदी जी का दौरा शुरू होते ही देश व विदेश में हलचल मच जाती है. मोदी जी के नेतृत्व के कारण ही विश्व योग दिवस के अवसर पर दुनिया के 196 देशों ने योग किया. कांग्रेस की ओर से मोदी जी की छवि खराब करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.