24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रांश समाज को आरक्षण की जरूरत नहीं

बोकारो : चित्रगुप्त समाज कर्म का पुजारी है. इस समाज के पास कलम की ताकत है. वह इसी ताकत का उपयोग कर समाज सृजन करता है. यह बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को कही. श्री सिन्हा सेक्टर-01 स्थित होटल हंस रेजेंसी में चित्रगुप्त महापरिवार चास-बोकारो की ओर से आयोजित सम्मान समारोह […]

बोकारो : चित्रगुप्त समाज कर्म का पुजारी है. इस समाज के पास कलम की ताकत है. वह इसी ताकत का उपयोग कर समाज सृजन करता है. यह बातें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को कही. श्री सिन्हा सेक्टर-01 स्थित होटल हंस रेजेंसी में चित्रगुप्त महापरिवार चास-बोकारो की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. श्री सिन्हा ने कहा : चित्रगुप्त महापरिवार यदि कर्म के प्रति सजग हो जाये,

तो सशक्त राष्ट्र की कल्पना आसान हो जायेगी. इस समाज को किसी प्रकार के आरक्षण की जरूरत नहीं है. इससे पहले चास चित्रगुप्त महापरिवार के संरक्षक अशोक कु मार सिन्हा व मनीष कुमार सिन्हा ने शॉल व पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का स्वागत किया.

सभी सेक्टर व कोयलांचल के अध्यक्ष व महासचिव ने किया सम्मानित : समारोह में सभी सेक्टर व कोयलांचल के अध्यक्ष व महासचिव ने केंद्रीय मंत्री को सम्मानित किया. महिला समिति व चास चित्रगुप्त महापरिवार की ओर से ज्ञापन सौंपा गया. बिस्को महासचिव एसएन दास ने प्रतीक चिह्न व पुष्प गुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया. जयशंकर जयपुरियार, अरुण कुमार सिन्हा, गौरव प्रसाद सिन्हा, ललेश कुमार सिन्हा, रतन कुमार सिन्हा, जयशंकर प्रसाद, अश्वनी कुमार सिन्हा, दिलीप वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, दीना शरण, डॉ मीरा सिन्हा, अर्पिता सिन्हा, मुक्तपूणम घोष, एसके वर्मा, एके वर्मा, बीबीएल श्रीवास्तव, मुरारी प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें