बोकारो: बेरमो के बाद अब चंद्रपुरा प्रखंड के लोग भी दाखिल खारिज करने के लिए बिचौलियों के बजाय इंटरनेट का सहारा लेंगे. डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह और जिला परिषद अध्यक्ष मिहिर सिंह ने समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में ऑनलाइन म्यूटेशन का उद्घाटन किया.
मौके पर पत्रकारों से डीसी ने कहा : राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को तीन-चार महीने के अंदर हर प्रखंड में शुरू करने का प्रयास किया जायेगा. इस दिशा में दिसंबर तक पेटरवार प्रखंड में ऑनलाइन म्यूटेशन शुरू कर देना है. कहा : ऑनलाइन दाखिल खारिज शुरू होने से बिचौलियों पर नकेल कसी जा सकेगी और जमीन मालिकों को भी साफी सहूलियत होगी. उद्घाटन के दौरान मो शमीम पिता इरशाद के 60 डिसमिल जमीन की दाखिल खारिज की गयी. इस प्रक्रिया के बाद 15 दिनों के अंदर प्रखंड के सीओ सारी प्रक्रिया पूरा करते हुए जमीन मालिक को कागजात सौपेंगे.
राजस्व कर्मी सात दिनों के अंदर सौंपे कागजात : डीसी उमाशंकर ने कहा कि कहीं भी सबसे ज्यादा अपराध जमीन से ही जुड़ा हुआ होता है. मैनुअल कागजात के कारण सरकारी कर्मी, अधिकारी या फिर जमीन माफिया काफी गड़बड़ करते हैं. इसलिए जिले के हर राजस्व कर्मियों को सात दिनों के अंदर सभी मैनुअल कागजात सौंपने को कहा गया है. सभी सीआइ को भी निर्देश दिया गया है कि कोई भी अपने पास किसी तरह के जमीन संबंधी कागजात न रखे. सारे कागजात का कंप्यूटराइजेशन के लिए समाहरणालय में जमा करें.