13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी के खिलाफ कबाड़ी ठेला चालक थाना पहुंचे

बोकारो: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर कबाड़ी व कचरा खरीद-बिक्री कर अपनी जीविका चलाने वाले ठेला चालकों को भयभीत कर शहर के दो लोग रंगदारी के रूप में रुपये की मांग कर रहे थे. इससे त्रस्त कबाड़ी ठेला चालकों का समूह गुरुवार को बीएस सिटी थाना पहुंचा. ठेला चालकों ने बीएस सिटी थानेदार […]

बोकारो: शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर कबाड़ी व कचरा खरीद-बिक्री कर अपनी जीविका चलाने वाले ठेला चालकों को भयभीत कर शहर के दो लोग रंगदारी के रूप में रुपये की मांग कर रहे थे. इससे त्रस्त कबाड़ी ठेला चालकों का समूह गुरुवार को बीएस सिटी थाना पहुंचा. ठेला चालकों ने बीएस सिटी थानेदार रमोद कुमार सिंह से रंगदारों पर अंकुश लगाने की मांग की.

बीएस सिटी पुलिस ने छापेमारी कर सेक्टर तीन डी निवासी रंगदार धर्मा डोम को गिरफ्तार कर लिया. धर्मा डोम व उसके सहयोगी विजय डोम कई दिनों से कबाड़ी ठेला चालकों को भयभीत कर रंगदारी के रूप में माहवारी रुपये की मांग कर रहे थे. घटना की प्राथमिकी चास के स्वर्णकार मुहल्ला निवासी कबाड़ी ठेला चालक भोला स्वर्णकार के आवेदन पर दर्ज की गयी है. सेक्टर तीन डी निवासी धर्मा डोम व विजय डोम को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों अभियुक्त विगत कई दिन से दो हजार रुपये प्रति माह रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी में रुपये नहीं देने पर धंधा बंद कराने की धमकी दे रहे थे. गुरुवार की सुबह भोला स्वर्णकार अपना ठेला लेकर निकला.

सेक्टर दो सी जैन मंदिर के पास पहुंचा तो धर्मा डोम व विजय डोम ने ठेला रोक कर रंगदारी की रकम की मांग की. रुपये देने से इनकार करने पर दोनों ने चाकू निकाल कर जान से मारने की धमकी दी. भोला स्वर्णकार ने अपने पॉकेट में रखा दो हजार रुपया रंगदारों को दे दिया. डर कर वह अपने घर भाग आया. मुहल्ले के लोगों व अन्य कबाड़ी ठेला चालकों को घटना की जानकारी दी. रंगदारों के विरोध में सभी ठेला चालक बीएस सिटी थाना पहुंचे. पुलिस ने मामला दर्ज कर धर्मा डोम को गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें