बोकारो : सिटी सेंटर में मार्केटिंग करने के दौरान बीच सड़क पर कार (बीआर11आर-1759) खड़ा करना एक वाहन मालिक को मंहगा पड़ गया. सड़क के बीचों बीच कार खड़ी करने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. घटना रविवार की शाम की है. इस बात का विरोध अपनी मारुति कार से सिटी सेंटर से लौट रहे सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स रांची-बोकारो के सुपरिटेंडेंट केएस लाल ने किया. इस दौरान कार मालिक से उनकी बकझक हो गय.
अन्य स्थानीय लोग भी श्री लाल के समर्थन में आ गये. बीच सड़क पर कार खड़ा करने के कारण सिटी सेंटर में हंगामा हो गया. हंगामा की सूचना पाकर सेक्टर चार पुलिस मौके पर पहुंची. कार को जब्त कर थाना ले गयी. कार मालिक से नो पार्किंग जोन में कार खड़ा करने के एवज में पुलिस ने जुर्माना वसूल किया. इसके बाद कार छोड़ा गया.