बोकारो: आनंद मार्ग सेवा दल की ओर से आनंद नगर स्थित मुख्यालय परिसर मानव मित्र भवन में 15 मई से पांच दिवसीय कार्यकर्ता राहत शिविर लगाया गया है. इसमें भाग ले रहे कार्यकर्ताओं को योग शिक्षा के साथ पीटी परेड, सुरक्षात्मक उपाय कराटे, लाठी, खेलकूद प्रतियोगिता, सेवा व राहत से जुड़ी प्राथमिक चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, मोटर ड्राइविंग, अग्निशमन आदि व्यावहारिक शिक्षा दी जा रही है.
शिविर के पहले दिन प्रमुख आचार्य परमानंद अवधूत ने कहा कि मानव मूल्यों में लगातार ह्रास होता जा रहा है. ऐसे समय में कार्यकर्ताओं का सामाजिक दायित्व बढ़ जाता है. मौके पर आचार्य कल्याण मित्रनंद अवधूत, आचार्य राजेशानंद अवधूत, आचार्य पूर्णदेवानंद अवधूत, आचार्य गुणीद्रानंद अवधूत, आचार्य सत्यदेवानंद अवधूत, आचार्य कृष्ण सुंदरानंद अवधूत, आचार्य प्रणवेशानंद अवधूत, आचार्य आदित्य देवानंद अवधूत, आचार्य नवरुणानंद अवधूत आदि मौजूद थे.