एक दर्जन पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण
Advertisement
समय से बैठक में नहीं आने पर डीसी ने की कार्रवाई
एक दर्जन पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने देर से मीटिंग में आने वाले आधा दर्जन पदाधिकारियों से शो कॉज किया है. बताया जाता है कि डीसी द्वारा मीटिंग कॉल किये जाने पर पदाधिकारी मीटिंग के शुरू होने के बाद तक आते रहते थे. डीसी ने कई बैठकों में […]
बोकारो : बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने देर से मीटिंग में आने वाले आधा दर्जन पदाधिकारियों से शो कॉज किया है. बताया जाता है कि डीसी द्वारा मीटिंग कॉल किये जाने पर पदाधिकारी मीटिंग के शुरू होने के बाद तक आते रहते थे. डीसी ने कई बैठकों में इस प्रकार की बात देखने बाद उक्त कार्रवाई की है. जिला समन्वय समिति की बैठक, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक में कई पदाधिकारी देर से पहुंचे थे.
मीटिंग से पांच मिनट पहले पहुंचने का निर्देश : डीसी ने आदेश जारी कर मीटिंग के लिए निर्धारित समय से पांच मिनट पहले पहुंचने को कहा है. अगर विलंब से पहुंचने पर उक्त पदाधिकारी से शो कॉज पूछा जायेगा. आदेश में डीसी ने कहा है कि अक्सर ऐसा देखा जा रहा है कि पदाधिकारी आराम से मीटिंग में देर से भाग लेने आते है.
किस पदाधिकारी से हुआ है शो कॉज : सिविल सर्जन, एनडीसी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रभारी उद्योग महाप्रबंधक, श्रम अधीक्षक आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement