रांची/बोकारो: राज्य के 105 इंटर कॉलेजों का 11वीं परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र मांग पत्र जमा नहीं हुआ. जनवरी में कक्षा 11वीं (इंटर) की परीक्षा प्रस्तावित है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं की परीक्षा की प्रश्नपत्र के लिए 30 नवंबर तक स्कूल-कॉलेजों से आवेदन जमा करने को कहा था. प्रश्नपत्र के लिए मांग पत्र जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी, पर इन कॉलेजों का आवेदन जमा नहीं हुआ.
इन कॉलेजों के स्थापना अनुमति (अस्थायी मान्यता) की वर्ष 2012 में ही समाप्त हो गयी थी. कॉलेजों ने निर्धारित समय के अंदर स्थायी प्रस्वीकृति (स्थायी मान्यता ) नहीं ली. इस कारण गत वर्ष 2012-14 की इंटर परीक्षा में कॉलेज के विद्यार्थियों के शामिल होने पर रोक लगा दी गयी.
कॉलेजों द्वारा आंदोलन किये जाने पर मार्च 2013 में कैबिनेट ने कॉलेजों को स्थायी प्रस्वीकृति के लिए छह माह का समय दिया. छह माह के अंदर कॉलेजों को स्थायी मान्यता लेने को कहा गया था. छह माह का समय सीमा गत माह समाप्त हो गया, पर कॉलेजों को स्थायी मान्यता नहीं मिली.