बोकारो: क्रिसमस ईसाइयों का सबसे बड़ा त्योहार है. इसाइ समुदाय के लोग इस त्योहार को बहुत धूमधाम और उल्लास के साथ हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाते हैं. इसी दिन प्रभु ईसा मसीह या जीसस क्र ाइस्ट का जन्म हुआ था.
इसकी खुशी में क्रि समस के दिन ईसाई लोग अपने घर को सजाते हैं. लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बच्चों को संता क्लॉज का इंतजार है.
आंगन में लगाया जाता है क्रिसमस ट्री : चर्च में विशेष प्रार्थनाएं होती हैं. सभी एक-दूसरे को उपहार देते हैं. इस दिन आंगन में क्रि समस ट्री लगाया जाता है. इसकी विशेष सज्जा होती है. इसमें केक का विशेष महत्व है. मीठे केक काटकर खिलाने का रिवाज बहुत पुराना है. लोग एक-दूसरे को केक खिलाकर पर्व की बधाई देते हैं. सांता क्लाज का रूप धर कर व्यक्ति बच्चों को टॉफियां-उपहार आदि बांटता है.