बोकारो: प्रत्येक माह बोकारो स्टील से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति से जुड़ी औपचारिकताओं व सेवानिवृत्ति के उपरांत जीवन में आने वाले संभावित परिवर्तनों के समुचित प्रबंधन की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रबंधन द्वारा एक नए सफर की शुरुआत नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
इस श्रृंखला में दिसंबर 2013 में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए गुरुवार को इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन विकास केंद्र के पेक्षागृह में किया गया. कार्यक्रम में महाप्रबंधक (गुणवत्ता) एसपाल व उप महाप्रबंधक (आरइडी) एस मजुमदार संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि रहें. सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) यू एस रूद्रा ने मुख्य अतिथियों और अन्य आगंतुकों का स्वागत किया. संयुक्त निदेशक (चिकित्सा) डॉ एस चौधरी और योग विशेषज्ञ डॉ केबी मिश्र ने इस्पातकर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में बताया. सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पीसी मिश्र ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी.
बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो के मुख्य प्रबंधक विपिन कुमार, बैंक ऑफ इंडिया, बोकारो जोन के प्रमुख (विपण्ण) विरेन्द कुमार व विपणण प्रबंधक (बैंक ऑफ इण्डिया) संदीप अग्रवाल ने कर्मियों को सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली धनराशि के समुचित प्रबंधन और निवेश के बारे में जानकारी दी. श्री रूद्रा ने अंतिम निपटारा संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी. कार्यक्रम की संयोजक कनीय प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी रही.