धनबाद: हटिया-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस की महिला बोगी में कोयला चढ़ाने पर यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया. तस्करों के साथ हाथापाई भी हो गयी. गार्ड ने कंट्रोल को सूचित कर गाड़ी रोकने व कोयला उतरवाने को कहा. कंट्रोल के कर्मियों ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी.
फिर आरपीएफ कमांडेंट एचएम तिवारी के निर्देश पर आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर डीके सिंह जवानों को लेकर प्लेटफॉर्म संख्या पांच पहुंचे और कोयला की बोरियों को उतारा गया. इस दौरान गार्ड से आरपीएफ के पदाधिकारियों व जवानों की बकझक भी हुई. गार्ड का कहना था कि जब तक सभी कोयला का बोरा नहीं उतरेगा, ट्रेन नहीं खुलेगी. कोयला उतरने के बाद ट्रेन खुली. जानकारी के अनुसार वनांचल एक्सप्रेस शाम 07 : 15 बजे धनबाद पहुंची. एक दर्जन से अधिक तस्कर महिला बोगी समेत अन्य बोगियों में कोयला की बोरियां चढ़ाने लगे. सबसे अधिक महिला बोगी में कोयला चढ़ाया गया.
बाकी साधारण बोगियों में तीन-तीन व चार-चार बोरा कोयला चढ़ाया गया. महिला बोगी में अधिक कोयला चढ़ाने से यात्रियों को बैठने व सामान रखने में दिक्कत हो रही थी. कोयला की बोरियों को बोगी के भीतर रास्ते व सीट के नीचे रख दिया गया था. आने-जाने व चढ़ने उतरने में परेशानी होने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. फिर गार्ड को इसकी सूचना दी गयी. उतारे गये कोयला की बोरियों में बीस बोरा कोयला तस्कर प्लेटफॉर्म से लगे. छह बोरा कोयला ही जवान पोस्ट पर ले गये. ट्रेन शाम 07 : 15 से रात 08 : 25 बजे तक खड़ी रही. यात्रियों का कहना है कि आरपीएफ की मिलीभगत से कोयला की तस्करी होती है.
बीस बोरा कोयला तस्करों को दे दिया गया. ताकि विभाग के वरीय अधिकारी को कह सके कि छह बोरा कोयला ही चढ़ाया गया था. महिला बोगी को छोड़ कर बाकी बोगियों से कोयला नहीं उतारा गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि छह बोरा कोयला चढ़ाया गया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. हंगामा नहीं हुआ है. गार्ड से भी किसी तरह की किसी से बकझक नहीं हुई है. कोयला चढ़ाने की सूचना पर वे जवानों को लेकर प्लेटफॉर्म पर गये और बोगी से कोयला जब्त किया गया. तस्कर भाग गये थे.