गायत्री शक्तिपीठ -09 में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
Advertisement
2400 दीपकों ने दिया समस्या उनमूलन का संदेश
गायत्री शक्तिपीठ -09 में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ बोकारो : 2400 दीपक की अखंड ज्योति ने समस्या निवारण का संदेश दिया. रविवार को सेक्टर -09 स्थित गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन विशाल दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह शामिल […]
बोकारो : 2400 दीपक की अखंड ज्योति ने समस्या निवारण का संदेश दिया. रविवार को सेक्टर -09 स्थित गायत्री शक्ति पीठ में आयोजित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तीसरे दिन विशाल दीप महायज्ञ का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह शामिल हुए. दीप महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इससे पहले ध्यान, योग व प्राणायाम से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. श्री सिंह गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी में शामिल हैं.
अग्नि स्थापना, देव पूजन व यज्ञ में दिखा संस्कार : कार्यक्रम 04 चरण में हुआ. दूसरे चरण में अग्नि स्थापना, देव पूजन व यज्ञ में संस्कार देखने को मिला. यज्ञ में एकल व पारिवारिक स्तर पर 1000 लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के तीसरे चरण में भागीदार भाई-बहन की गोष्ठी हुई. गोष्ठी में गायत्री परिवार के संकल्प की चर्चा की गयी. साथ ही भागीदारों ने गायत्री परिवार के उद्देश्य को पूरा करने का संकल्प लिया. हरिद्वार से आये प्रतिनिधियों ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर माहौल का भक्तिमय बना दिया.
नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र में जांच : आयोजन स्थल पर नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र भी लगाया गया था. 150 से अधिक लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया. इसके अलावा पुस्तक मेला में आध्यात्म व विज्ञान, कुरीतियां मुक्ति, भारतीय संस्कृति संबंधी 800 से अधिक किताब का संग्रह दिखा. पूजन सामग्री के कई स्टॉल लगाये गये. रविवार होने के कारण इन स्टॉल में खरीदारों की अच्छी भीड़ देखी गयी. मौके पर शक्ति पीठ के कई ट्रस्टी व गायत्री परिवार से जुड़े वरीय सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement