बोकारो : जिले की विधि-व्यवस्था पर नियंत्रण व अपराध का ग्राफ कम करने के लिये एसपी वाइएस रमेश ने शनिवार को इंस्पेक्टर व दारोगा स्तर के 21 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला व पोस्टिंग की है. प्रभार के तौर पर थानेदारी कर रहे तीन दारोगा को उसी थाना में स्थायी थानेदार का पद भी दिया गया है.
एसपी ने इंस्पेक्टर स्तर के दो व दारोगा स्तर के चार पदाधिकारियों को थानेदार के पद से हटा कर नयी जिम्मेवारी दी है. स्थानांतरित हुए सभी पुलिस अधिकारियों को यथाशीघ्र नये स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है.