बोकारो : चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम काला पत्थर, टोला कुंभरी निवासी गुरुपद मोदी (45 वर्ष) की मौत संदेहास्पद स्थिति में नया मोड़ बस स्टैंड में हो गयी. उसका शव कई घंटे बाद तक शव बस स्टैंड के धनबाद बस पड़ाव के निकट ही पड़ा रहा. बस स्टैंड आने-जाने वाले लोग समझ रहे थे कि शराब के नशे में धुत होकर कोई पड़ा है. शनिवार की शाम बीएस सिटी पुलिस को स्थानीय लोगों ने शव की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुची. पुलिस ने कुछ देर तक शव का पहचान कराने का प्रयास किया.
शव की पहचान उसके गांव के निवासी योगेंद्र मोदी व कोकील राय ने की है. योगेंद्र मोदी ने पुलिस को बताया कि गुरुपद मोदी को टीवी की बीमारी थी. शनिवार की सुबह वह इलाज कराने रांची गया था. रांची से बस पकड़ कर बोकारो लौटने के उपरांत गुरुपद नया मोड़ बस स्टैंड में उतरा. कमजोरी के कारण गुरुपद स्टैंड में ही बैठ गया फिर कुछ देर के बाद वहीं सोया रह गया.
बस स्टैंड के लोगों ने उसे जगाने का प्रयास किया, तो वह मृत मिला. गुरुपद के शव की पहचान करने वाले उसके गांव के लोगों ने संभावना व्यक्त की है कि बीमारी व कमजोरी के कारण ही उसकी अचानक मौत हुई है. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिवार वालों को सौंपा जायेगा. पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि गुरुपद मोदी की मौत कैसे हुई है.