बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने छिनतई के मामले में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तारानारी, आम टोला निवासी मकसूद अंसारी उर्फ मिथुन को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. मकसूद के सहयोगी चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलारगो निवासी फिरोज अंसारी की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में बीएस सिटी थानेदार नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया : कुछ दिनों पूर्व मकसुद अंसारी अपने सहयोगी के साथ बाइक (जेएच09एच-6512) पर सवार होकर सेक्टर तीन सी मॉल के निकट सुषमा कुमारी नामक युवती से सोना की कान बाली छीन ली थी. इस घटना में युवती जख्मी भी हो गयी थी. सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर निवासी महिला राधा देवी से भी गत 28 दिसंबर को प्रशासनिक भवन के पास 50 हजार रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गया था.
राधा देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर बैंक से रुपया निकाल कर घर लौट रही थी. अचानक पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर बैग छीन लिया और फरार हो गये थे. उक्त दोनों मामले में मकसूद अंसारी ने अपनी संलिप्तता पुलिस के सामने स्वीकार की है. पुलिस के अनुसार, मकसूद व उसके सहयोगी के खिलाफ जिले के चंद्रपुरा व अन्य थाना में भी लूट व छिनतई के मामले दर्ज हैं.