बोकारो: लक्ष्य प्राप्ति का कोई आसान मंत्र नहीं है. जीवन में आने वाली बाधाओं को पार करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचने का ध्येय ध्यान में रख आगे बढ़ते जाना चाहिए. ये बातें एसपी बोकारो कुलदीप द्विवेदी ने बुधवार को सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही.
सोमवार को पेंटीकॉस्टल के सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी सेक्शन की 23वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई. मौके पर एसपी बोकारो श्री द्विवेदी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.
एसपी श्री द्विवेदी ने कहा : विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व्यक्तित्व निर्माण का महत्वपूर्ण हिस्सा है. शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है. खेल के क्षेत्र में कॅरिअर की अपार संभावना है. आज के विद्यार्थी कल के भविष्य हैं. देश के कर्णधार हैं. इससे पहले डॉ करुणा प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी ने मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की. विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि श्री द्विवेदी को सलामी दी.