बोकारो : झारखंड एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले पिछले 17 दिनों से जिले के 300 स्वास्थ्य कर्मी अपने नियमितिकरण को लेकर हड़ताल पर हैं. हड़ताल के दौरान सदर अस्पताल की व्यवस्था देखने डीसी राय महिमापत रे गुरुवार को सुबह 10 बजे कैंप दो अस्पताल पहुंचे. हड़ताल में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को अंदर के मुख्य द्वार से हट कर बाहर के मुख्य द्वार पर बैठने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य कर्मियों के बाहर आकर बैठने के बाद रोजाना आकर लौटने वाले मरीज अस्पताल में प्रवेश करने लगे. गुरुवार को ओपीडी में 30 मरीजों की जांच डॉ अर्जुन प्रसाद, डॉ एचडी सिंह, डॉ ज्योति लाल, डॉ संजय कुमार, डॉ विभा सिंह, डॉ मैथिली ठाकुर, डॉ शिखा ने की. दवा वितरण सहित कागजी कार्य आरसीएच में बहाल कर्मी कर रहे हैं.