बोकारो : भारतीय डाक विभाग लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाएं को चला रहा है. जन-जन तक योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए डाकपाल व फ्रेंचाइजी कर्मचारी को क्षेत्र में अपनी पहुंच बेहतर रूप से बनानी है. उक्त बातें धनबाद मंडल के वरीष्ठ डाक अधीक्षक एन सरकार ने बुधवार को प्रधान डाकघर में सभी डाकपाल व फ्रैंचाइजी कर्मचारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा : डाक कर्मियों को यह प्रयास करना होगा कि हर घर का डाक विभाग में एक खाता खोला जा सके.
साथ ही डाक विभाग के प्रोडक्ट की जानकारी शहरी व ग्रामीण सभी क्षेत्र के लोगों तक पहुंचानी होगी. इसके लिए और बेहतर कार्यशैली बनाने की जरूरत है. मौके पर डाक सहायक अधीक्षक अमित कुमार, डाकपाल सोमनाथ मित्रा, विपिन कुमार सिन्हा, कौशल कुमार उपाध्याय, अशोक कुमार, भोला ठाकुर, कमलकांत, विनय कुमार, अजय कुमार साह, प्रीति रंजन दास, शशि कुमार ठाकुर, जितेंद्र सहित दर्जनों डाक कर्मी मौजूद थे.