बोकारो: बोकारो ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा डिविजन) बोकारो से मिला और आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा.
प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्रीय रेल प्रबंधक को ऑटो स्टैंड की समस्याओं से अवगत कराया तथा इसे पूरा करने की मांग की. क्षेत्रीय रेल प्रबंधन ने समस्याओं को दूर करने की बात कहीं.
ये हैं मांगें : बोकारो रेलवे स्टेशन के ऑटो रिक्शा स्टैंड की मरम्मत, ऑटो रिक्शा स्टैंड में शौचालय व पानी की व्यवस्था, स्टैंड में हाई मास्टर लाइट लगाया जाये, स्टेशन से रेलवे फाटक तक सड़क की मरम्मत, स्टैंड में शेड की व्यवस्था, ऑटो रिक्शा स्टैंड के प्रवेश द्वार को बड़ा किया जाये तथा स्टेशन से रेलवे फाटक तक सड़क में लाइट की व्यवस्था.