बोकारो: चास के बाइ पास रोड स्थित टेस्टी पैराडाइज बार एंड रेस्टोरेंट के मालिक अमरेंद्र कुमार सिंह से मकान मालिक ने प्लॉट बेचने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपया ठग लिया.
घटना की प्राथमिकी चास थाना में दर्ज करायी गयी है. को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 273 निवासी शंकर दयाल दुबे को अभियुक्त बनाया है. अमरेंद्र सिंह का कहना है कि वह वर्ष 2002 से चास के बाइ पास रोड स्थित अभियुक्त के प्लॉट को किराये पर लेकर बार व रेस्टोरेंट का धंधा कर रहे हैं. उक्त प्लॉट अभियुक्त के पिता राम लाल दुबे से एकरारनामा कर किराये पर लिया था. प्रत्येक माह समय पर किराया का भुगतान होता है. वर्ष 2012 में शंकर दुबे ने अपने पिता से पावर ऑफ एटर्नी ली. इसके बाद से लगातार सूचक को दुकान खाली करने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है. अभियुक्त ने बियर बार मालिक के समक्ष प्लॉट बेचने का प्रस्ताव रखा. 55 लाख रुपये में सौदा तय हुआ.
एडवांस के तौर पर सूचक ने अभियुक्त को सात मार्च 2013 को पांच लाख ग्यारह हजार रुपया का भुगतान कर दिया. बकाया रुपया किस्त में दो वर्ष के अंतराल पर देने की सहमति बनी. छह अगस्त 2013 को सूचक अभियुक्त के आवास पर किस्त की रकम देने गया, तो वह एक बार में सारा रुपया मांगने लगा. एक बार में सारी राशि देने में असमर्थता जताने पर प्लॉट खाली करने को कहा. प्लॉट खाली नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी. एडवांस के तौर पर दिया गया रुपया भी वापस करने से इनकार गया.