बोकारो: वेज रिवीजन को लेकर फिर एक नयी तारीख. वेज रिवीजन को लेकर 08-09 दिसंबर को नयी दिल्ली में होने वाली एनजेसीएस की बैठक नहीं होगी. कारण, इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी दुर्घटना में घायल हो गये हैं. इस कारण बैठक टल गयी है. हालांकि, अगली तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन, संभावना जतायी जा रही है 15 से 20 दिसंबर के बीच एनजेसीएस की बैठक हो सकती है. बीएसएल सहित सेल कर्मियों का रिवीजन 01.01.12 से लंबित है. अब तक कई बैठक हो चुकी है. लेकिन, यूनियन-प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बन पायी है.
इस्पात कामगार यूनियन ‘एटक’ का जुलूस 06 को : एटक 21 प्रतिशत एमजीबी के साथ पर्क पर फैसला करवाने के लिए कटिबद्ध है. प्रबंधन हर बैठक में एक नया प्रस्ताव रख कर बैठक को टाल-मटोल की नीति बना रही है. सम्मानजनक वेज रिवीजन, पेंशन, ठीका मजदूरों के वेतनमान के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाने के लिए छह दिसंबर को यूनियन की ओर से नया मोड़ से इस्पात भवन तक जुलूस निकाला जायेगा. ये बातें एटक के महामंत्री अनिरुद्ध ने रविवार को सेक्टर-3 स्थित यूनियन कार्यालय में कही. बैठक में रामाश्रय प्रसाद सिंह, स्वयंवर पासवान, ब्रजेश, बीके राम, एमए अंसारी, कृष्णा राम, मो. कलीमउल्लाह, नन्हें आजाद, सुधा गिरी, सत्येंद्र कुमार, एसपी सिंह, गोपाल ठाकुर, एचजी राय आदि उपस्थित थे.
10 दिसंबर को पुतला फूंकेगा बोइजमसं : 10 दिसंबर को गांधी चौक-सेक्टर 4 में सेल प्रबंधन व एनजेसीएस नेताओं का पुतला फूंका जायेगा. यह बातें बोकारो इस्पात जनता मजदूर संघ के महामंत्री सुमन सिंह ने रविवार को टूटेन गार्डेन में संघ की बैठक में कही. कहा : प्रबंधन व यूनियन के कारण रिवीजन नहीं हो रहा है. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद व संचालन भरत महतो ने किया. बैठक में उदय कुमार सिंह, निरंजन राम, आशा देवी, दमयंती माला, किरण भंडारी, पुष्पा देवी, दिलीप कुमार, कुणाल सिंह, सुनील कुमार, केके सिंह, बीबी मिश्र, डी प्रसाद, रवींद्र राम, मोतीलाल कश्यप, अनिल सिंह, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
युवा मजदूर संघ का मशाल जुलूस सात को : वेज रिवीजन सहित चार सूत्री मांग को लेकर युवा मजदूर संघ की ओर से 07 दिसंबर को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. संघ के महामंत्री विजय कुमार ने रविवार को बताया : मशाल जुलूस संघ के सेक्टर 2ए स्थित प्रधान कार्यालय से निकल कर इस्पात भवन होते हुए बिरसा चौक-नया मोड़ तक जायेगा. यहां संघ की आम सभा होगी. कहा : यूनियन की डिमांड है कि वेज रिवीजन जल्द किया जाय. यूनियन का चुनाव गुप्त मतदान से हो. बीजीएच व नगर सेवा भवन की कार्यप्रणाली में सुधार लायी जाय. कहा : एनजेसीएस की बैठक में अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो यूनियन उग्र आंदोलन के लिए विवश होगी. रिवीजन नहीं होने से मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है.