27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील प्लांट में मना झंडा दिवस

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में शनिवार को झंडा दिवस मनाया गया. मौके पर कौमी एकता राष्ट्रीय फाउंडेशन में अंशदान के लिए विभिन्न विभागों में सहायता राशि एकत्रित की गयी. सीइओ अनुतोष मैत्र ने सर्वप्रथम अंशदान की शुरुआत की. इसके बाद अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) हिमाद्री भट्टाचार्य, गैर-संकार्य विभाग […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में शनिवार को झंडा दिवस मनाया गया. मौके पर कौमी एकता राष्ट्रीय फाउंडेशन में अंशदान के लिए विभिन्न विभागों में सहायता राशि एकत्रित की गयी.

सीइओ अनुतोष मैत्र ने सर्वप्रथम अंशदान की शुरुआत की. इसके बाद अधिशासी निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) हिमाद्री भट्टाचार्य, गैर-संकार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने अंशदान किया. महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) वीके सिंह की अगुआई में सहायक महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) बीजे प्रकाश व शांता सिन्हा व उनके सहयोगियों ने विभिन्न विभागों से अंशदान एकत्र किया. संकलित राशि नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्यूनल हारमोनी-नयी दिल्ली के सचिव को भेजी जायेगी.

430 मरीजों की जांच, 42 बीजीएच रेफर : बोकारो स्टील प्लांट की निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत तुपकाडीह में आयोजित दो-दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर शनिवार को संपन्न हो गया. बीजीएच के मेडिसिन विभाग के डॉ अभय कुमार, शिशु रोग विभाग के डॉ आर रेड्डी, रिफ्रैक्शनिस्ट पी चटर्जी व फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार ने शिविर के दूसरे दिन 260 मरीजों की जांच कर चिकित्सीय सलाह दी. शिविर में आये मरीजों को मुफ्त दवाएं भी दी गयी. दो-दिवसीय शिविर में लगभग 430 लोगों की जांच की गयी. 42 मरीजों को आगे के इलाज के लिए बीजीएच रेफर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें