बोकारो: झारखंड राज्य सरकारी मोटरयान चालक संघ की ओर से उपायुक्त कार्यालय के समीप शुक्रवार को एक दिवसीय धरना दिया गया. मुख्य अतिथि भरत प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि मनोरंजन कुमार निराला मौजूद थे.
वक्ताओं ने कहा : चालक के स्वीकृत पद पर चालकों को नियोजित किया जाये, उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में विभागों में कार्यरत दैनिक पारिश्रमिकों को नियमित किया जाये, चालक को वर्दी मिले. अनुसेवक से चालक का कार्य नहीं लिया जाये, चालकों का मानदेय व पारिश्रमिक का भुगतान एक समान दर से हो. इसके अलावा अन्य मांगों पर चर्चा की गयी. धरना के बाद संघ की ओर से पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त से मुलाकात कर 15 सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें भरत प्रसाद सिंह, मनोरंजन कुमार निराला, सपन कुमार कर्मकार, धमेंद्र कुमार सिंह, राम प्रसाद सिंह शामिल थे.
इन्होंने किया संबोधित
धरना को छोटू खान, अशोक अग्रवाल, रंग बहादुर सिंह, गुलाम खा, अभय कुमार शर्मा, सज्जाद आलम, वेलापद बाउरी, अगेश्वर महथा, महबूब आलम, आफताब आलम, संतोष दास, सुभाष बाउरी, भीम कुमार, कोकिल बाउरी, कार्तिक बाउरी, दीपक कुमार, दीपक सिंह, मुकेश कुमार, विलियम तिर्की, धरमवीर साव, विद्या महथा, प्रवीण सिंह, कलीम अंसारी, जमील अंसारी ने संबोधित किया.