बोकारो: बोकारो स्टील की अब तक की यात्र में इस्पातकर्मियों और उनके संगठनों के साथ-साथ ठेका श्रमिक, स्थानीय निवासी, जन प्रतिनिधि, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, राजकीय प्रशासन, विदेशी विशेषज्ञ, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सामाजिक संगठन, पत्रकार समुदाय सभी सहयोगी रहे हैं.
हम इन सहयात्रियों के कृतज्ञ है. यात्र के अगले चरण में और भी घनिष्ठ सहयोग की अपेक्षा करते हैं.
बोकारो को एक नयी दिशा देने के लिए एक नयी सोच जरूरी है. यह नयी सोच जितनी रचनात्मक होगी, हम अपने लक्ष्य को उतनी की जल्दी पा सकेंगे. आइये हम मिल कर बोकारो की संभावनाओं को आकार दें.
अनुतोष मैत्र, सीइओ, बीएसएल