14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस टैंकर-कार की टक्कर में महिला समेत तीन जख्मी

पिंड्राजोरा: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात गैस टैंकर और कार की टक्कर में महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना नगेन मोड़ स्थित बरमसिया गांव के सामने घटी. घायलों की पहचान सेक्टर 4 निवासी व्यवसायी मोहन जैन और उनके परिवार के सदस्यों के तौर पर की गयी. घटना […]

पिंड्राजोरा: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात गैस टैंकर और कार की टक्कर में महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना नगेन मोड़ स्थित बरमसिया गांव के सामने घटी. घायलों की पहचान सेक्टर 4 निवासी व्यवसायी मोहन जैन और उनके परिवार के सदस्यों के तौर पर की गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. कार चालक की स्थित गंभीर है. मोहन जैन हाथ-पैर टूट गये हैं. उनके सिर और छाती में भी काफी चोट है.
कैसे घटी घटना : उक्त टैंकर (पीबी 10बी वाई 8913) ओएनजीसी पर्वतपुर से जमशेदपुर जा रहा था. वहीं हुंडई कार (जेएच 09 डब्ल्यू 9274 )में सवार श्री जैन जायका रिसोर्ट से परिवार के साथ सेक्टर 4 स्थित अपने घर लौट रहे थे. बरमसिया गांव के पास दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बिल्कुल चिपक गया. इससे चालक और अगली सीट में बैठे मोहन जैन बुरी तरह से जख्मी हो गये.
हो सकता था और बड़ा हादसा : दोनों वाहनों की टक्कर से और बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जाता है कि टक्कर के बाद गैस से भरे टैंकर में आग लग गयी थी. आग और भड़कने पर टैंकर में विस्फोट भी हो सकता था. आनन फानन में अग्नि शमन दस्ते को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पिण्ड्राजोरा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने एन एच के किनारे बसे बरमसिया गांव के ग्रामीणों को घरों से सतर्कता के साथ चूल्हा जलाने का निर्देश दिया.

साथ ही टैंकर की सुरक्षा के लिए घटना स्थल पर चौकीदार को तैनात कर दिया. वहीं दोनों वाहनों की टक्कर से घटनास्थल पर स्थित एक बिजली का खंभा भी टूट गया है. इससे बगल से गुजरा ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का तार काफी नीचे झुक कर टैंकर के संपर्क में आ गया है. यदि घटना के समय इसमें विद्युत प्रवाहित हो रही होती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें