श्रीमती टोप्पो ने सभी का स्वागत किया. छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया़ मुख्य अतिथि डॉ ठाकुर ने केक काटा. समारोह के दौरान परिचारिकाओं व छात्राओं ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, समूह गीत व यीशु ख्र्रीस्त के जन्म पर आधारित घटनाओं पर लघु नाटक प्रस्तुत किया. सांता क्लाज ने उपहार बांटा.
दर्शकों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया़ डॉ ठाकुर ने अपने संबोधन में सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. विश्वास जताया कि सभी क्रिसमस के मौके पर आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश लोगों के बीच पहुंचायेंगे. कार्यक्रम का संचालन परिचारिका विद्यालय की छात्रा सिमरन व अलिशा सिंह ने किया. अंत में प्रशिक्षक संगीता ने धन्यवाद ज्ञापन किया.