जगह-जगह पर लोग अलाव जला कर तापते नजर आये. बढ़ती ठंड को देखते हुए बोकारोवासियों ने स्वेटर, शाॅल, कोट व ओवर कोट लेकर निकलने लगे हैं. गुरुवार को तापमान अधिकतम 22 व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. सिटी सेंटर सहित बोकारो के अन्य बाजार पर भी सर्दी का असर पड़ रहा है.
सेंटर मार्केट में रोजाना की तरह चहल-पहल नहीं है. गुरुवार होने की वजह से दुकानें भी अधिकतर बंद रही. इस कारण आमजन भी कम ही दिखायी पड़े.