23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियोजन निदेशक बनाने पर बधाई

बोकारो. अभियोजन निदेशक पद पर बोकारो के लोक अभियोजक दिग्विजय मणि त्रिपाठी का चयन झारखंड सरकार द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर किया गया. श्री त्रिपाठी बोकारो में लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत थे. उनके मनोनयन पर इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडवोकेट क्लब, महिला एडवोकेट क्लब ने संयुक्त […]

बोकारो. अभियोजन निदेशक पद पर बोकारो के लोक अभियोजक दिग्विजय मणि त्रिपाठी का चयन झारखंड सरकार द्वारा झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर किया गया. श्री त्रिपाठी बोकारो में लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत थे. उनके मनोनयन पर इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडवोकेट क्लब, महिला एडवोकेट क्लब ने संयुक्त रूप से बधाई दी है.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा : श्री त्रिपाठी का चयन दंड प्रक्रिया संहिता संसोधित धारा 25 ए के प्रावधानों के अर्न्तगत किया गया है.

ये झारखंड राज्य के सभी जिलों के अभियोजन संबधी कार्यों को देखेगें. बधाई देनें वालों में अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, रंजन कुमार मिश्रा, फटिक चंद्र सिंह, कमल कुमार सिन्हा आदि शामिल हैं. इधर, बोकारो के लोक अभियोजक दिग्विजय मणि त्रिपाठी बोकारो के लोक अभियोजकों ने फूल माला पहना कर गुरुवार को विदाई दी. मौके पर बोकारो के लोक अभियोजक पीके वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, आशीष तिवारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें