चीरा : चास स्थित एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2015-17 प्रारंभ हो गया है. नये सत्र का शुभारंभ एनपी एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर प्रमोद सिंह ने किया. कहा : आज के दौर में शिक्षा का काफी महत्व है. उन्नत शिक्षा ही देश के नव निर्माण में कारगर होगा. पांडा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अनिता सिंह ने नारी शिक्षा पर प्रकाश डाला.
कॉलेज के इंचार्ज शालिग्राम सिंह ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर दिया. मंच का संचालन प्रोफेसर आरती व धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर प्रियंका ने किया. मौके पर प्रोफेसर दीपक, प्रोफेसर रिमझिम, अनामिका, अभिषेक, अमन, राकेश, राजेश, मुकेश, सुबोध सिंह सहित कॉलेज के अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.