दबंग और राउड़ी राठौर जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी सोनाक्षी सिंहा अपनी आने वाली फिल्म ‘लुटेरा’ में एक पेंटर का किरदार निभा रही हैं. इसके लिए उन्होने खास तैयारियां की हैं.
सोनाक्षी ने फिल्म की शूटिंग से पहले कुछ प्रशिक्षकों से ट्रेनिंग भी ली है. सोनाक्षी का कहना है कि इस रोल को करते समय उन्होने काफी इंन्ज्वाय किया है क्योंकि वह खुद भी एक अच्छी पेंटर हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि हम चाहते हैं शूटिंग के दौरान एक पेंटर की बॉडीलैंग्वेज दिखे जो कि एकदम वास्तविक हो. ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में सोनाक्षी एक जमींदार की बेटी का किरदार निभा रही हैं जो कि शांतिनिकेतन मे रह चुकी है. उसे पेंटिंग करने, लिखने और जिंदगी में अलग-अलग चीजें करने में मजा आता है. वह फिल्म में रणवीर सिंह को पेंटिंग करना सिखा रही है. जिसके कारण ही सोनाक्षी और रणवीर करीब आते हैं.
निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी का कहना है कि सोनाक्षी खुद एक अच्छी पेंटर हैं जिससे कि उनके लिए इस भूमिका को निभाना आसान हो गया है क्योंकि वह अपने काम को बखूबी कर पा रही है. इसलिए एक पेंटर की बॉडी लैंग्वेज और पोस्चर्स को शूट करना आसान हो गया है.