बोकारोः 23 नवंबर 1962 को भारत-चीन युद्ध के दौरान बिहार सशस्त्र पुलिस (बीएमपी) -4 का गठन किया गया था. स्थापना के समय बीएमपी-4 का मुख्यालय पटना था. इसके बाद जमालपुर व आरा में भी मुख्यालय रहा. बोकारो इस्पात संयंत्र की स्थापना के बाद से बीएमपी चार का मुख्यालय बोकारो में है. राज्य बंटवारा के बाद बीएमपी चार का नाम बदल गया. यह जैप चार कहलाने लगा.
उक्त बातें जैप के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह जैप-4 के 51 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थें. मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि कोयलांचल के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, जैप चार के समादेष्टा नवीन कुमार सिन्हा ने भी संबोधित किया.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान जैप के डीआइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जैप चार के अधिकारियों व जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. सर्वश्रेष्ठ कंपनी का पुरस्कार समादेष्टा विभूति कुमार सिंह को मिला. जैप चार के सर्वश्रेष्ठ दारोगा का सम्मान अरुण कुमार चौधरी को मिला. सर्वश्रेष्ठ हवलदार का सम्मान हरीमन मेहता व साक्षर पुलिस का सम्मान अरुण कुमार सिंह को दिया गया. अतिथियों के सम्मान में जैप चार के जवानों ने सलामी व परेड के माध्यम से से उनका अभिवादन किया. मौके पर विशेष रूप से जैप तीन (गोविंदपुर) के समादेष्टा अशोक राय भी उपस्थित थे.