चास: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का चतुर्थ व अंतिम चरण में 12 दिसंबर को चास व चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में मतदान होगा. चास-चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के 1099 बूथों पर 362591 मतदाता द्वारा गांव की सरकार चुनेंगे. इस काम में 4835 मतदानकर्मी काम आयेंगे. प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह कहना है बोकारो उपायुक्त मनोज कुमार का. वे शुक्रवार को जिला समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे.
121 गश्ती दल दंडाधिकारी तैनात: श्री कुमार ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चास में 70 व चंदनकियारी में 51 गश्ती दल दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. सभी दंडाधिकारी को रूट चार्ट के अनुसार गश्ती करनी है. साथ ही सभी बूथों पर विशेष नजर रहेगी. चास में छह व चंदनकियारी में तीन जोनल दंडाधिकारी तैनात किये गये हैं. एक-एक सुपर जोनल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
लगाये गये 4835 मतदानकर्मी: श्री कुमार ने कहा कि चास में 2798 व चंदनकियारी में 2037 मतदान कर्मी चुनाव कार्य में लगाया गया है. चास में 11 व चंदनकियारी में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. साथ ही पांच मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. वहीं पांच मतदाताओं को गुलाब का फुल देकर सम्मानित किया जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि चास प्रखंड क्षेत्र से 66 जिप सदस्य प्रत्याशी, 380 पंसस, 439 मुखिया व 1335 वार्ड सदस्य चुनाव मैदान में है. इसमें सभी पदों में 678 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. वहीं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में जिप सदस्य प्रत्याशी 22, पंसस 226, मुखिया 252 व वार्ड सदस्य 918 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर : एसपी
बोकारो एसपी वाइएस रमेश ने बताया कि अतिसंवदेनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जायेगी. जिला को अतिरिक्त पुलिस बल मिला है. सभी बूथों पर पुलिस बल को तैनात किये जायेंगे. कहा कि नियुक्त दंडाधिकारी सभी बूथों की राजनीतिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंगे. जरूरत के अनुसार पुलिस बल एक्शन लेगा. मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार, निदेशक बी माहेश्वरी, बियाडा सचिव एसएन उपाध्याय, डीपीआरओ रवि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज आदि मौजूद थे.
‘क्षेत्र के वोटर अधिक जागरूक’
डीसी ने कहा : राजनीतिक दृष्टिकोण से चास व चंदनकियारी के मतदाता अधिक जागरूक हैं. जागरूक क्षेत्रों में प्रशासन के लिए चुनाव कराने की बड़ी चुनौती है. इस चुनौती का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष में कई अधिकारी को रिजर्व रखा गया है. जरूरत पडने पर सभी को क्षेत्र भेजा जायेगा.