बोकारो: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) एग्जाम मार्च 2014 में होगा. अभी तीन महीने शेष हैं. यानि समय अभी भी इतना है कि सब्जेक्ट पर मजबूत पैठ आसानी से बनायी जा सकती है.
साइंस स्ट्रीम में बारहवीं स्तर पर फिजिक्स की अनिवार्यता से इस फील्ड का एरिया बहुत बड़ा हो गया है.बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर आदि में आप कॅरियर का स्वरूप निर्धारित कर सकते हैं. यह तभी संभव है, जब फिजिक्स पर मजबूत कमांड होगी.
क्लास में पढ़ाये गये महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर बनाये गये नोट्स को डीप में जाकर पढ़ें. अगर कोई प्रश्न समझने में भ्रम की स्थिति हो क्लास में उसे क्लियर कर लें. अच्छी तैयारी और सुनियोजित मेहनत बोर्ड एग्जाम में 90 प्रतिशत से अधिक अंक आसानी से दिला सकती है. बारहवीं में अच्छे मार्क्स के साथ पास होना चाहते हैं तो फिजिक्स की तैयारी बेसिक कॉन्सेप्ट के साथ करनी होगी.