बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल में सत्र 2014-15 के लिए नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए शनिवार को ड्रॉ निकाले गये. बच्चों के अभिभावकों के सामने बहुत ही पारदर्शी ढंग से ड्रॉ हुआ. कुल छह बैच का ड्रॉ हुआ.
इसमें कुल 170 बच्चे चुने गये. प्रथम बैच के ड्रॉ का शुभारंभ एसडीएम बेरमो राहुल सिन्हा ने किया. दूसरे बैच का ड्रॉ बीजीएच के निदेशक प्रभारी डॉ एके सिंह, तीसरे बैच का ड्रॉ बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, चौथे व छठे बैच का ड्रॉ डीपीएस की सलाहकार डॉ हेमलता एस मोहन व पांचवें बैच का ड्रॉ एसडीओ चास डॉ संजय सिंह ने किया. डॉ हेमलता ने कहा : एडमिशन प्रोसेस को पारदर्शी बनाने के साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को तनावमुक्त रखने की दिशा में यह एक अभिनव प्रयास है. अभिभावकों ने भी एडमिशन की इस पद्घति को बेहद पारदर्शी व स्वागतयोग्य कदम बताया. मंच उद्घोषणा वरिष्ठ शिक्षिका पी शैलजा जयाकुमार ने किया.