बोकारोः एनएच 32 और 23 के फोर लेन होने से पहले भूमि अधिग्रहण को लेकर विभाग को काफी परेशानी आ रही है. पब्लिक चाह रही है कि उनकी जमीन कम-से-कम एनएच अधिग्रहण करे, तो एनएच के पास अपनी मजबूरियां हैं.
इन्हीं सारे मुद्दों पर डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने एनएच के साथ बोकारो समाहरणालय में बैठक की. डीसी ने इस बात पर जोर दिया : जब कोई रास्ता न बचे, तो ही लोगों को उनकी जमीन से हटाया जाये. साथ ही किसी व्यक्तिविशेष के साथ धोखा न हो. बैठक के बाद एनएच के प्रोजेक्ट डायरेक्टर योगेंद्र मोहन ने बताया : एनएच 23 पर आइटीआइ से लेकर बांधडीह और तेलीडीह तक कुछ समस्याएं हैं, इस पर विभाग काम कर रहा है.
इसके अलावा बालीडीह और उकरीद मोड़ पर भूमि अधिग्रहण में कुछ समस्याएं आ रही है. वहीं एनएच 32 पर चास मार्केट, पुपुनकी और टुमरजोर गांव के पास भूमि अधिग्रहण में समस्याएं आ रही है. बैठक के दौरान डीसीएलआर संदीप कुमार भी मौजूद थे. वहीं डीसी ने जिले में चल रही आधार कार्ड योजना को लेकर भी अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे युआइडी कार्यक्रमों की डीसी ने समीक्षा की.