बोकारोः क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत चास जेल में बंद मोहम्मद शाहनवाज हुसैन ने एक सर्राफा व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देकर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. मोबाइल फोन पर जान से मार देने की धमकी मिलने के बाद चास की रामनगर कॉलोनी निवासी सर्राफा व्यवसायी संतोष कुमार ने चास थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
व्यवसायी ने पुलिस से अपने जान-माल की सुरक्षा की गुहार भी लगायी है. माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर में संतोष की कलिका ज्वेलर्स नामक जेवरात की एक दुकान है. विगत सात व नौ नवंबर को शाहनवाज ने चास जेल से व्यवसायी के मोबाइल फोन पर कई बार कॉल कर रकम नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी.
माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर, सिवनडीह का निवासी मो शाहनवाज हुसैन बोकारो पुलिस की नजर में कुख्यात अपराधी है. एसपी कुलदीप द्विवेदी की अनुशंसा पर जिला प्रशासन ने शाहनवाज पर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाया है. इसी एक्ट के तहत वह फिलहाल चास जेल में बंद है. शाहनवाज से धमकी मिलने के बाद सर्राफा व्यवसायी व उनका परिवार काफी दहशत में है.