बोकारोः कसमार कस्तूरबा विद्यालय के वार्डेन कुमारी ज्योति को वार्डेन के पद से हटा दिया गया है. साथ ही वहां के तीन कर्मियों पर भी डीसी उमाशंकर के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई वहां की छात्र कपूरमुनी की मौत के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर की गयी है. दूसरी तरफ सोमवार को विद्यालय में हुई अगलगी की जांच रिपोर्ट आनी है.
विभाग के मुताबिक कार्रवाई वार्डेन कुमारी ज्योति, उप वार्डेन ममता मिश्र, अकाउंटेंट सुषमा सिंह और पीटी टीचर जॉर्जिया हेरेंज पर की गयी है. इन सभी के दो वर्षों की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. ममता मिश्र को छोड़ कर इन तीनों को कभी वार्डेन या फिर कस्तूरबा के किसी भी जिम्मेदारी वाले पद नहीं दिये जायेंगे. सुषमा सिंह कभी दोबारा वित्त संबंधी प्रभार ग्रहण नहीं कर पायेगी. तीनों अब सिर्फ शिक्षिका का काम कर सकेंगी. इसके अलावा कुछ नहीं. जहां एक तरफ ममता मिश्र पर कार्रवाई हुई है,
वहीं ममता मिश्र को कस्तूरबा विद्यालय का वार्डेन भी बना दिया गया है. बताते चलें कि कसमार कस्तूरबा विद्यालय कई दिनों से लापरवाही और कुप्रबंधन की वजह से सुर्खियां बटोर रहा था. डेढ़ महीने पहले वहां की छात्र कपूरमुनी देवी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी थी.
बीते सोमवार को विद्यालय में कई बार आगजनी भी हुई. आगजनी के मामले की जांच देर रात तक बेरमो एसडीएम राहुल सिन्हा ने की. हालांकि आगजनी के मामले की जांच रिपोर्ट अभी आनी है. कपूरमुनी की मौत के मामले की जांच रिपोर्ट में डीएसइ पीबी शाही ने स्कूल प्रबंधन की कई अनियमितता की बात का उल्लेख किया है. इसी रिपोर्ट के आधार पर डीसी बोकारो ने कार्रवाई की है.