Advertisement
”यंग मैनेजर्स-2015: राष्ट्रीय स्पर्धा में बीएसएल थर्ड
बोकारो: 26 नवंबर को बड़ौदा में आयोजित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैटिरियल मैनेजमेंट (आइआइएमएम) के राष्ट्रीय स्पर्धा ‘यंग मैनेजर्स-2015’ में बीएसएल की ओर से शामिल हुए सामग्री प्रबंधन विभाग के कनीय प्रबंधक ललित सिन्हा व अंकुर राणा की टीम ने तृतीय स्थान पाने करने का गौरव प्राप्त किया है. गुरुवार को अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस […]
बोकारो: 26 नवंबर को बड़ौदा में आयोजित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैटिरियल मैनेजमेंट (आइआइएमएम) के राष्ट्रीय स्पर्धा ‘यंग मैनेजर्स-2015’ में बीएसएल की ओर से शामिल हुए सामग्री प्रबंधन विभाग के कनीय प्रबंधक ललित सिन्हा व अंकुर राणा की टीम ने तृतीय स्थान पाने करने का गौरव प्राप्त किया है. गुरुवार को अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस दासगुप्ता ने स्पर्धा में सफल रही टीम व इसमें भाग लिए एक अन्य टीम के सदस्यों को सम्मानित किया. महाप्रबंधक जीवी राव, एमपी साहू व एसपी पाढ़ी सहित सामग्री प्रबंधन प्रभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
देश भर से 15 टीमों ने भाग लिया था : स्पर्धा में देश भर से 15 टीमों ने भाग लिया. इनमें टाटा स्टील, गोदरेज, ओएनजीसी, हुंडई जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों की टीमें भी शामिल थी. बीएसएल की ओर से इस स्पर्धा में श्री सिन्हा व श्री राणा के अलावा कनीय प्रबंधक चित्रा पाराशर व प्रबंध प्रशिक्षु शरद पियुष की टीम ने भी भाग लिया. श्री दासगुप्ता व अन्य वरीय अधिकारियों ने विजेता टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी.
बीएसएल की आइएसओ प्रणालियों का 40वां इन्टर-प्लान्ट ऑडिट
बोकारो स्टील प्लांट में स्थापित आइएसओ प्रणालियों की प्रभाविता की समीक्षा और निरंतर सुधार के लिए इन्टर्नल ऑडिट और सर्वेइलेन्स ऑडिट के अलावा इन्टर-प्लान्ट ऑडिट की भी परिपाटी है, ताकि दूसरी इकाइयों के अंकेक्षक एक निष्पक्ष दृष्टि से प्रणालियों की समीक्षा कर अपने विचार दे सकें़ इस क्रम में 40वीं इन्टर-प्लान्ट ऑडिट की प्रारंभिक बैठक गुरुवार को गैर-संकार्य विभागों के विभागाध्यक्ष के सम्मेलन कक्ष में हुई़ उप महाप्रबंधक सह प्रबंधन प्रतिनिधि रवींद्र शर्मा के साथ उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) एस पंडा भी शामिल हुए़ अंकेक्षकों में राउरकेला स्टील प्लांट से एससी सावत, भिलाई स्टील प्लान्ट से एके साहू एएसपी से एस नटराजन व केंद्रीय विपणन संगठन से श्रीमती रेनु बंसल उपस्थित थे़ इस तीन दिवसीय अंकेक्षण के पहले दिन परियोजनाएं, मानव संसाधन विकास, नगर सेवाएं विभाग व बोकारो जेनरल अस्पताल का ऑडिट किया गया़ अंकेक्षण के दूसरे दिन 4 दिसंबर को कार्मिक व प्रशासन विभाग का ऑडिट किया जायेगा. ऑडिट का समापन 5 दिसंबर को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement