– सुनील तिवारी –
– परीक्षा नियंत्रक ने बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों से इच्छुक छात्रों का ब्योरा मांगा
– 18 जनवरी 2014 को पीएसए आयोजित करने का बोर्ड ने लिया है निर्णय
बोकारो : सीबीएसइ 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को समस्या समाधान आधारित मूल्यांकन (पीएसए) में प्रदर्शन को बेहतर बनाने का एक और मौका देगा. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने इस बारे में बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों के प्रमुखों को पत्र लिखकर पीएसए में प्रदर्शन बेहतर करने को इच्छुक छात्रों का ब्यौरा मांगा है. ऐसे उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने 18 जनवरी 2014 को पीएसए आयोजित करने का निर्णय किया है.
क्या है पीएसए : पीएसए के तहत जीवन से जुड़ी विभिन्न परिस्थितियों में छात्रों की तार्किक क्षमता, पाठ की विवेचना की क्षमता और हाई ऑर्डर थिंकिंग स्किल्स (एचओटीएस) को परखा जाता है.