पांच वर्षों से नहीं हुई पीएलसी की बैठक
बियाडा
– बीएसएल सीइओ को बियाडा एमडी ने लिखा स्मार पत्र
बसंत मधुकर
बोकारो : बियाडा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां पिछले पांच वर्षों से एक बार भी प्लांट लेवल कमेटी (पीएलसी ) की बैठक नहीं हुई है. इस कारण बियाडा की कई इकाइयों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. पीएलसी की बैठक करने के लिए बियाडा के एमडी ने बोकेारो इस्पात संयंत्र के सीइओ को स्मार पत्र भेजा है. गौरतलब है कि बोकारो इस्पात संयंत्र के सीइओ प्लांट लेवल कमेटी के अध्यक्ष व बियाडा एमडी उसके उपाध्यक्ष होते है.
2010 में हुई थी बैठक : प्लांट लेबल कमेटी की बैठक 2010 में हुई थी. पिछले पांच वर्ष से बीएसएल एमडी ने बैठक के लिए समय नहीं दिया. सीइओ बैठक के लिए तैयार भी हुए तो बियाडा एमडी के पास समय नहीं रहा. इस चक्कर में बैठक नहीं हो पायी. वर्तमान एमडी बैठक के लिए बीएसएल के सीइओ को तीन बार पत्र लिख चुके हैं.
200 से अधिक इकाइयां हैं प्रभावित : प्लांट लेवल कमेटी की बैठक नहीं होने के कारण बियाडा की लगभग 200 से अधिक आश्रित व अनुषांगिक इकाइयों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.
प्लांट लेवल कमेटी की बैठक में किसी इकाइ को कार्यादेश मिल रहा है या नहीं. किसी ईकाई को कार्यादेश बढ़ाने की आवश्यता आदि पर भी विचार किया जाता है. उसके अलावा प्लांट में किसी नये आइटम में सप्लाई का रजिस्ट्रेशन आदि की अनुमति भी पीएलसी की बैठक में ही दी जाती है.