18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो रेलवे महिला समिति कोमा में

बालीडीह:दपू रेलवे आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे कॉलानी की गोल मार्केट स्थित महिला समिति के कार्यालय में ताला जड़ा हुआ है. बताया जाता है कि करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व आइओडब्लू के अधिकारी पहुंचे और कार्यालय हैंड ऑवर करने को कहा. सारा सामान जमा करा कर रूम में ताला जड़ दिया. इधर वर्तमान समय में […]

बालीडीह:दपू रेलवे आद्रा मंडल के बोकारो रेलवे कॉलानी की गोल मार्केट स्थित महिला समिति के कार्यालय में ताला जड़ा हुआ है. बताया जाता है कि करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व आइओडब्लू के अधिकारी पहुंचे और कार्यालय हैंड ऑवर करने को कहा. सारा सामान जमा करा कर रूम में ताला जड़ दिया. इधर वर्तमान समय में बोकारो छोड़ दें तो कई रेलवे क्षेत्रों में आद्रा मंडल महिला समिति अपनी पहचान बना रहीं है. उत्कृष्ठ कार्य के लिए समिति को सम्मानित भी किया जा रहा हे. आद्रा, अनारा तथा भोजुडीह में महिला समिति के तीन स्कूल चल रहे हैं.
1987 में गठित हुई थी समिति : बोकारो रेलवे कॉलोनी में रेलवे महिला समिति का गठन 1987 में हुआ था. आद्रा मंडल प्रबंधक की पत्नी महिला समिति की मंडल अध्यक्ष होती है. वहीं बोकारो महिला समिति में एआरएम की पत्नी पदेन अध्यक्ष होती थी. सेक्रेटी का चयन सदस्य महिलाएं करती हैं. जब बोकारो के कार्यालय में तालाबंद हुआ, उस वक्त समिति में 40 सदस्य थी. तत्कालीन सेक्रेटरी कौशल्या देवी व कोषाध्यक्ष सनोख तंत बाई ने काफी प्रयास किया कि समिति को चलने दिया जाये. यह प्रयास असरकारक साबित नहीं हुआ. वर्तमान अध्यक्ष पूनम मंडल (तत्कालीन एआरएम की पत्नी) ने समिति सदस्यों को बताया कि आद्रा के निर्देश पर समिति कार्यालय को बंद किया जा रहा है.
समिति के बारे में विशेष जानकारी नहीं है. परिवार की सामूहिक एक्टिविट के लिए रेलवे कई कार्यक्रम कर रहा है. समिति के लिए इच्छुक महिलाओं को आगे बढ़कर पहल करने की जरूरत है. हर संभव सहयोग किया जायेगा.
राजेश कुमार, एआरएम, रेलवे, बोकारो
बोकारो में महिला समिति को जागृत करने को लेकर प्रयास चल रहा है. बोकारो की महिलाएं आगे बढ़कर एकजुटता दिखाये, तो यह प्रयास जल्द सफल होगा.
आभा गुप्ता, अध्यक्ष, महिला समिति, दपू रेलवे, आद्रा मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें