Advertisement
सफलता के लिए सकारात्मक सोच जरूरी
बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में शुक्रवार को 28वां मेधा सम्मान समारोह हुआ. 820 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज, ब्लू ब्लेजर, ग्रीन बैज से पुरस्कृत किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि डीपीएस बुलंदशहर के प्राचार्य डॉ जेसी पंत व एचआरडीएस, डीपीएस सोसाइटी के संयुक्त निदेशक अनुपल […]
बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो में शुक्रवार को 28वां मेधा सम्मान समारोह हुआ. 820 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज, ब्लू ब्लेजर, ग्रीन बैज से पुरस्कृत किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, विशिष्ट अतिथि डीपीएस बुलंदशहर के प्राचार्य डॉ जेसी पंत व एचआरडीएस, डीपीएस सोसाइटी के संयुक्त निदेशक अनुपल सागर व डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
डॉ गुरदीप सिंह ने कहा : समारोह में विद्यालय के लगभग 60 प्रतिशत को मेधा सम्मान मिलना इस बात का प्रमाण है कि यहां के विद्यार्थी सकारात्मक सोच व अनुशासन के साथ न केवल आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि अपने सहपाठियों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहे हैं. डॉ जेसी पंत ने डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों की उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी. अनुपल सागर ने पुरस्कार प्राप्त बच्चों की अच्छी संख्या पर प्रसन्नता जताते हुए कहा : जिन्हें पुरस्कार नहीं मिल पाया है, वे इससे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ़ हेमलता एसमोहन ने स्कूल की उपलब्धियों को रेखांकित किया.
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान : इसके पूर्व आगंतुक अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत छात्रा दीक्षा प्रिया, वर्तिका सिन्हा, ऋषिका, स्तुति, ईशा, मलोनिका, प्रियांशा, निशिता व अरुंधती ने ‘शुभ स्वागत करते हैं हम आपका’ व स्कूल गीत ‘आया है नया सवेरा, ज्ञान का जहां बसेरा़’ की मोहक प्रस्तुति से की. स्वागत भाषण विद्यालय के हेडब्यॉय अंकित झा ने किया.
क्लास 6 से 11 तक के छात्र-छात्राओं को सम्मान : पुरस्कार वितरण समारोह में वर्ष 2014-15 में आयोजित वार्षिक परीक्षा में सभी विषयों में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले क्लास 6 से 11 तक के छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र, स्कॉलर बैज, ब्लू ब्लेजर, ग्रीन बैज प्रदान किया गया. समारोह में डीपीएस बोकारो द्वारा संचालित ‘दीपांश शिक्षा केन्द्र’ के क्लास एक के विद्यार्थियों को ड्रेस दिया गया.
सरस्वती वंदना पर प्रस्तुत भाव नृत्य ने मोहा मन : समारोह में डीपीएस की छात्राओं नैऋर्ति शर्मा, ईिशका दत्ता, खुशी नंदन, ऐश्वर्या सिंह, अमिषा, अर्पिता भगत, मेहुली साधु, सामेन्या मेलगंडी व वैशाली अग्रवाल ने सरस्वती वंदना पर बहुत ही सुंदर भाव नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन जीत लिया. मंच संचालन छात्र ऋषभ राय, कुमार सिद्धांत, नीकिता नव्या, मधुप्रिया, व नयोलिका पूर्ति ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्या परमजीत कौर ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. डीपीएस की हेडमिस्ट्रेस शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement