बोकारो: बोकारो दौरे पर आये प्रधान मंत्री ट्रॉफी मूल्यांकन दल के सदस्यों ने दूसरे दिन मंगलवार को बीएसएल की विविध गतिविधियों का जायजा लिया.
टीम में शामिल जेसी अयलावादी, एस सतीश कुमार व एमएल साई कुमार ने पुरस्कार के लिए निर्धारित विभिन्न मानदंडों की समीक्षा की. बीएसएल अधिकारियों व कर्मियों से बैठक कर जानकारी प्राप्त की.
गतिविधियों की समीक्षा
मानव संसाधन विकास केंद्र में आयोजित बैठकों में सदस्यों ने बीएसएल की अन्य गतिविधियों की समीक्षा की. इनमें ग्राहक सेवाएं, अनुरक्षण प्रणाली, सेफ्टी व हेल्थ, ऊर्जा प्रबंधन शामिल हैं. इसके अलावा बीएसएल के क्वालिटी सर्किल समूह के द्वारा भी एक प्रस्तुतीकरण आयोजित किया गया़ बोकारो से विदा होने से पूर्व मूल्यांकन दल के सदस्यों ने बीएसएल के कार्यकारी सीइओ उमेश कुमार व अधिशासी निदेशक समूह से भी मुलाकात की. विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.