बोकारो: ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जाम (जेईई-2014) के जरिये देश की सभी शीर्ष आइआइटी में छात्र को नामांकन के मौके मिलेंगे. आइआइटी में नए सत्र 2014 में दो हजार सीटों के बढ़ने की संभावना है.
ऐसे में छात्रों को जेइइ मेंस और एडवांस उत्तीर्ण कर आइआइटी में प्रवेश मिलने की संभावना बढ़ जायेगी. मेंस अप्रैल 2014 और एडवांस 25 मई 2014 को होगा. इसके लिए पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रि या 15 नवंबर से शुरू होगी. ये ऑनलाइन फॉर्म 16 दिसंबर से लेकर जनवरी 2014 के प्रथम सप्ताह के मध्य तक भरे जा सकेंगे. जेइइ मेंस सीबीएसइ का संयुक्त शीर्ष निकाय और एडवांस इस बार आइआइटी, खड़गपुर आयोजित करेगा. एक्जाम ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही मोड में होंगे.
जेइइ मुख्य की परीक्षा अप्रैल 2014 में होगी. इसका परिणाम मई 2014 के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद है. जेइइ मेंस की ऑफलाइन परीक्षा में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए शुल्क 800 रुपये और एससी-एसटी श्रेणी के लिए 400 रु पये हैं. वहीं ऑनलाइन परीक्षा का शुल्क सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 500 रु पये और अजजा, अजा के लिए 250 रु पये है. ऑनलाइन परीक्षा का शुल्क इसलिए कम की गयी है, ताकि छात्रों की इसमें रु चि बढ़े.