बोकारो: बीएसएल एचआरडी सेंटर के प्रेक्षागृह में गुरुवार को ‘एक नये सफर की शुरूआत’ कार्यक्रम हुआ. विशिष्ट अतिथि उप महाप्रबंधक पीएस दासगुप्ता, प्रबंधक माला रानी ने अतिथियों का स्वागत किया.
कार्यक्रम के प्रयोजन से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अवगत कराया गया. संयुक्त निदेशक डॉ एस चौधरी, योग विशेषज्ञ डॉ वीके सिंह ने इस्पातकर्मियों को स्वास्थ्य प्रबंधन के बारे में जानकारी दी.
सहायक महाप्रबंधक पीसी मिश्र ने उपस्थित समूह को वित्तीय प्रबंधन के बारे में बताया. एक्सिस बैंक बोकारो के एवीपी, शाखा प्रमुख व जिला संयोजक सतीश कुमार, प्रबंधक नारायण घोष ने कर्मियों को सेवानिवृत्ति के समय मिलने वाली धन राशि के समुचित प्रबंधन व निवेश के बारे में जानकारी दी. सहायक प्रबंधक यू एस रूद्रा ने अंतिम निबटारा संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी. संयोजक कनीय प्रबंधक डॉ नंदा प्रियदर्शिनी मौजूद थी.