25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेंद्र सिंह फिर बने झारखंड इंटक के अध्यक्ष

बेरमो. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को फिर झारखंड प्रदेश इंटक का अध्यक्ष चुन लिया गया. रांची के बीएनआर होटल में रविवार को पूरे प्रदेश से इंटक के प्रतिनिधिमंडल व जेनरल काउंसिल का सेशन हुआ, जिसमें झारखंड प्रदेश के टेल्को, सीसीएल, एचइसी सहित अन्य इकाइयों के प्रतिनिधि […]

बेरमो. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को फिर झारखंड प्रदेश इंटक का अध्यक्ष चुन लिया गया. रांची के बीएनआर होटल में रविवार को पूरे प्रदेश से इंटक के प्रतिनिधिमंडल व जेनरल काउंसिल का सेशन हुआ, जिसमें झारखंड प्रदेश के टेल्को, सीसीएल, एचइसी सहित अन्य इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल थे. एचइसी के राणा संग्राम सिंह व टाटा वर्कर यूनियन के रवि कुमार सहित मन्नान मल्लिक, एके झा, संतोष महतो, बजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक सिंह एवं ओपी लाला ने झारखंड इंटक के अध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र प्रसाद सिंह के नाम का प्रस्ताव लाया.

पूरे सदन ने एक स्वर में ध्वनिमत से इसे पारित किया. श्री सिंह को झारखंड प्रदेश इंटक की पूरी कमेटी का गठन करने के लिए अधिकृत किया गया. मौके पर आगामी 4-6 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित इंटक के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए प्रतिनिधिमंडल व जेनरल काउंसिल का भी चयन किया गया. मालूम हो कि पूरे प्रदेश में संगठित व असंगठित क्षेत्र को मिला कर इंटक से संबद्ध कुल 118 यूनियन हैं. बताते चलें कि संयुक्त बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह इंटक के दिग्गज नेता स्व बिंदेश्वरी दुबे के निधन के बाद से राजेंद्र प्रसाद सिंह लगातार प्रदेश इंटक अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं.

निजीकरण के रास्ते पर चल रही केंद्र सरकार : सिंह
नवनिर्वाचित प्रदेश इंटक के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को दूरभाष पर बातचीत के क्रम में कहा कि मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए मैंने अपना पूरा जीवन गुजार दिया. इंदिरा गांधी एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जिस सोच के तहत सेल, कोल इंडिया एवं बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था, आज परिस्थितियां बिल्कुल भिन्न हैं. नये कल-कारखाने खुलने की बजाय पुराने कल-कारखाने बंदी के कगार पर हैं. मौजूदा सरकार निजीकरण के रास्ते चल पड़ी है, जिससे मजदूरों एवं किसानों के सामने विपरीत स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

लोगों ने दी बधाई
इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को पुन: झारखंड प्रदेश इंटक का अध्यक्ष चुने जाने पर कई लोगों ने बधाई दी है. इनमें सीएलपी लीडर आलमगीर आलम, अजब लाल शर्मा, एके झा, गिरिजाशंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, श्यामल सरकार, वीरेंद्र कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, बीके सिंह, हरेंद्र सिंह, अशोक अग्रवाल, राजेश्वर सिंह, माणिक दिगार, प्रमोद सिंह, प्रताप सिंह, शरण सिंह राणा, शिवनंदन चौहान, मिथिलेश तिवारी सहित कई लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें