बोकारो: जरीडीह प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एनसीडी की ओर से सिकल सेल एनिमिया जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. उद्घाटन एनसीडी (नन कम्यूनिकेबल डिजीज) नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी व एमओ आइसी डॉ राजकुमार ने संयुक्त रूप से किया.
डॉ रानी ने कहा : सिकल सेल एनिमिया को नियंत्रित करने का एकमात्र व सबसे सरल उपाय सावधानी बरतना है. यह बीमारी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व पुरूषों में अधिक होती है. इसका एक कारण दो सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित लोगों का आपस में विवाह होना भी है.
इससे बच्चे भी सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित हो जाते हैं, जिससे उन्हें बचा पाना लगभग नामुमकिन हो जाता है. ऐसे लोगों को यह भी ध्यान रखना होता है कि उनके शरीर में आठ ग्राम से कम व 10 ग्राम से अधिक हेमोग्लोबिन की मात्रा न हो. अधिक या कम होने की स्थिति में जान तक जाने की संभावना बनी रहती है. मौके पर प्रोग्राम असिस्टेंट आरती मिश्रा, एफएलओ मुकेश कुमार, मो सज्जाद आलम आदि मौजूद थे.