बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्यरत उप महाप्रबंधक (डीजीएम) सेक्टर पांच ए, आवास संख्या 3004 निवासी बिरेश गहलोत (55 वर्ष) की मौत बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी. वह अज्ञात बीमारी से ग्रसित थे.
चार नवंबर को उन्हें बेहोशी की हालत में आस-पड़ोस के लोगों ने बीजीएच में भरती कराया. यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह अपने आवास में अकेले थे.
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिवार के अन्य सदस्य बोकारो पहुंचे. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को कर दिया गया. उधर बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन ने स्व गहलोत के निधन पर शोक प्रकट किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने इसे अपूरणीय क्षति बताया. श्री सिंह ने कहा गहलोत का कार्यकाल बीएसएल अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है. कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व इमानदारी की सीख उन्होंने दी.