Advertisement
फन फेयर की धूम बच्चों ने मस्ती की फूल
बोकारो : रिंग रिंगा, टारगेट मी, मैगनेटिक मैजिक, हम्प्टी डम्प्टी, पिक्चर पजल, मेमोरी गेम… शिक्षा, संस्कृति और मौज मस्ती का अद्भुत संगम मंगलवार को डीएवी सेक्टर चार में दिखा. मौका था 14 नवंबर पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के मौके पर आयोजित ‘चिल्ड्रेन फन फेयर’ का. बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के जीएम टीए […]
बोकारो : रिंग रिंगा, टारगेट मी, मैगनेटिक मैजिक, हम्प्टी डम्प्टी, पिक्चर पजल, मेमोरी गेम… शिक्षा, संस्कृति और मौज मस्ती का अद्भुत संगम मंगलवार को डीएवी सेक्टर चार में दिखा. मौका था 14 नवंबर पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन के मौके पर आयोजित ‘चिल्ड्रेन फन फेयर’ का.
बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के जीएम टीए राजवीर सिंह ने फन फेयर का उद्घाटन किया. कहा : डीएवी में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है. फन फेयर उसी का एक हिस्सा है. डीएवी 04 के प्राचार्य अरूण कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा : स्कूल प्रबंधन बच्चों के सर्वांगिण विकास के प्रति कटिबद्ध है.
अनुशासन के तहत बेहतर शैक्षणिक माहौल में एजुकेशन दिया जाता है. फन फेयर जैसे कार्यक्रम से बच्चों की कल्पना को उडान मिलती है. स्कूल प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष केके कक्कड़, सदस्य ब्रहमदेव, वीएस जायसवाल, ठाकुर केएन सिंह, शशिभूषण व डीएवी 06 की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने आयोजन की सराहना की. कहा : इससे बच्चे लाभान्वित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement