बोकारो थर्मल: बेरमो आजसू पार्टी ने सोमवार को बोकारो थर्मल स्थित नया बस्ती के मुसलिम मुहल्ला में आजसू ने मिलन समारोह आयोजित किया. समारोह में करीब 80 लोगों ने पार्टी का दामन थामा.
बेरमो प्रभारी काशीनाथ सिंह ने कहा कि यहां के लोगों के विकास के लिए झारखंड बनाया गया था, लेकिन आज यहां शोषकों का विकास हो रहा है और लोगों का विनाश हो रहा है. झारखंड का विकास केवल सुदेश महतो के नेतृत्व में हो सकता है.
समारोह की अध्यक्षता युवा आजसू नेता किशोर कुमार महतो ने की. मौके पर अफजैल, जिशान, रोशन, सरफराज, खलील, राजा बाबू, सलीम, शमीम समेत लगभग 80 लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. अतिथियों ने माला पहना कर पार्टी में नवागंतुकों का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष भैरव महतो, यूनियन के सरजू यादव, सचिव सुरेश, उपमुखिया भुनेश्वर सिंह, सिद्धेश्वर मिश्र सहित अन्य लोगों ने भी समारोह को संबोधित किया. मौके पर रोशन लाल सिंह, विष्णु सिंह, जिशान अंसारी, समीर अंसारी सहित सैकडों लोग उपस्थित थे.